चित्रकला प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट के छात्राओं ने लहराया परचम
हरिद्वार। राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराते हुए नगद पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय पहुंचने पर छात्रों का जोरदार स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। गौरतलब है कि कि ऊर्जा दक्षता ब्यूरो विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में टीएचडीसी,इंडिया लिमिटेड ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट स्कूल कक्षा 9 की छात्रा संजना अरोड़ा ने रु 9500-,कक्षा 8 के छात्र वरूण प्रजापति ने रु 2000,कक्षा 6 की छात्रा पूजा ने रु 2000- का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। साथ ही संजना अरोरा का राष्ट्रीय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए भी चयन किया गया। पुरस्कार प्राप्त होने पर छात्र एवं छात्राएं बेहद खुश है। विद्यालय के डॉक्टर किरण मिश्री,अध्यापिका रजनी मालवीय द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया।