हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस टीम ने गणपति विहार कालोनी सिडकुल से अंकित सैनी पुत्र सोमपाल सैनी निवासी रामनगर कालोनी निकट डैन्सो चौक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 1100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई संदीप चौहान, ए.एस.सुभाष रावत, हेडकांस्टेबल संजय तोमर व कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।