संत महापुरुषों का सानिध्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को मिलता है

 


हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्री कृष्ण हरि धाम ट्रस्ट आश्रम में संत समागम को संबोधित करते हुए श्री महंत1008 स्वामी प्रेमानंद शास्त्री जी महाराज ने कहा तीर्थ नगरी के मठ मंदिर आश्रम अखाड़ो से होने वाला शंखनाद संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म की परंपरा को और अधिक मजबूत तथा प्रखर बनाने का कार्य करता है। संत महापुरुषों का सानिध्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को मिलता है। गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं गुरु ही दिए गए ज्ञान के माध्यम से मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाने के साथ-साथ उसे भवसागर पार कर देते हैं। गुरु ही ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग है गुरु ही मनुष्य को उंगली पड़कर भवसागर पार करते हैं । इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद जी महाराज ने कहा गुरु बिना ज्ञान संभव नहीं गुरु ज्ञान का विशाल सूर्य होते हैं जिनके ज्ञान रूपी प्रकाश में भक्तजन अपना जीवन धन्य कर लेते हैं। इस अवसर पर महंत डॉ हरिहरानंद महाराज, महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज, महंत विवेकानंद महाराज, महंत रवि देव महाराज, श्री श्याम गिरी महाराज, सरवन दास,वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे।