इएमए की बैठक में हुई मैटी जयंती की तैयारियों पर चर्चा


 हरिद्वार। इएमए इंडिया देहरादून की बैठक प्रदेश कार्यालय शिमला बाईपास रोड मेहूवाला देहरादून मे प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 11 जनवरी को आयोजित किए जा रहे मैटी जयंती समारोह में ईस्ट वेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ होलिस्टिक हैल्थ साइंसेज यूएसए के हाई चांसलर डा.देबाशीष कुंडु मुख्य अतिथि, इंस्टीट्यूट ऑफ आइरिडोलोजी उदयपुर राजस्थान की डायरेक्टर डा.अचला मोगरा विशिष्ट अतिथि, बायोम स्पेजरिक फार्मा भिलाई छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर डा.निलेश थावडे विशिष्ट अतिथी होंगे।  कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत एवं विधायक आदेश चौहान को आमंत्रित किया गया है। बैठक में सभी चिकित्सकों को उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए। बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान,राष्ट्रीय महासचिव डा.एनएस ताकुली,प्रदेश अध्यक्ष डा. मुकेश चौहान ने सम्बोधित किया। बैठक में जिलाध्यक्ष डा.एमएस कश्यप,डा.सीपी रतुडी,एसके द्विवेदी ,कैलाश बर्थवाल,अमित कुमार,रामकुमार,डीसी चमोला आदि मौजूद रहे।