हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने दो संदिग्धों को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। रात्रि चेंकिग के दौरान संदिग्ध अवस्था में मिले दो लोगों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से चाकू बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अजमल पुत्र अलीजान व वशीर पुत्र रोशनदीन निवासी ग्राम नलोवाला श्यामपुर बताए। चाकू बरामद होने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एएसआई विरेंद्र सिंह गुसांई, कांस्टेबल संदीप रावत व सुनील असवाल शामिल रहे।
चाकू समेत दो गिरफ्तार