हरिद्वार। हाईवे पर पुल निर्माण में लगने वाली लोहे प्लेटें चोरी कर लिए जाने के मामले में थाना बुग्गावाला ने एक नाबालिक आरोपी को संरक्षण में लेकर उसके कब्जे से छ प्लेटें बरामद की हैं। बरामद की गयी प्लेटों का वजन 384 किलो है। बिहारीगढ़ निवासी ब्रिज कांट्रेक्टर ने चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी की फुटेज व सुरागरसी करते हुए नाबालिक किशोर को संरक्षण में लेकर उसके कब्जे से चोरी की गयी प्लेटें बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी नाबालिक ने पुलिस को बताया कि चोरी में उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी शामिल थे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, एसआई संजीत कंडारी व कांस्टेबल रमेश राणा शामिल रहे।
पुल निर्माण की प्लेटे चोरी करने के मामले में नाबालिक को पुलिस ने लिया संरक्षण में