मार्शल आर्ट खेल गेम बुशु के जोनल गेम्स में भारी अनियमितताएं,
प्रतिभावान और गरीब खिलाड़ी आयोजकों की नाफरमानी के चलते खेल से रहे वंचित,
देहरादून।देहरादून में आयोजित किए गए मार्शल आर्ट खेल गेम बुशु के जोनल गेम्स में भारी अनियमितताएं देखने को मिली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया के तहत आजकल भारत में विभिन्न खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके लिए केंद्र सरकार भारी भरकम बजट भी खर्च कर रही है। केंद्र सरकार खेलो इंडिया के तहत गरीब और प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है परंतु इस योजना का गलत इस्तेमाल कुछ संगठन कर रहे हैं। देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 27 से 30दिसंबर तक मार्शल आर्ट गेम बुशु के जोनल गेम्स का आयोजन किया गया परंतु इस जोनल गेम्स के आयोजकों ने खिलाड़ियों से जमकर धन वसूली की और खिलाड़ियों से 2500रुपए फीस तक वसूली गई आश्चर्य की बात यह है कि खिलाड़ियों से 2500 रुपए फीस के नाम पर जो वसूले गए,वह रकम आयोजनकर्ताओं ने किसी दूसरे व्यक्ति के निजी खाते के नाम पर खिलाड़ियों से डलवाई,जो खिलाड़ी यह रकम अदा नहीं कर सके और वह खेलने पहुंच गए तो उन पर रकम जमा करने के लिए जबरन दबाव डाला गया रकम वसूली करके इस तरह प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया अभियान को आयोजक मंडल ने चूना लगाया और भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा गरीब और प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दर्शाने का जो मौका दिया गया था उसका मार्शल आर्ट बुसु गेम के आयोजक मंडल ने देहरादून में खुलेआम मखौल उड़ाया और फिर एक बार गरीब और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल पाया। देहरादून में आयोजित चार दिवसीय जोनल बुसु मार्शल आर्ट खेल में अफरा तफरी का माहौल रहा आयोजक मंडल ने 700खिलाड़ियों के भाग लेने का दावा किया था परंतु आयोजन मंडल की मनमानी के चलते खिलाड़ी बहुत कम संख्या में पहुंचे जिस कारण बुशु मार्शल आर्ट गेम्स के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी बदइंतजामी देखकर आग बबूला हो गए और उन्होंने आयोजक मंडल के सदस्यों को जमकर लताड़ लगाई वहीं कुछ संगठनों ने खेलो इंडिया के नाम पर भारी भरकम फीस वसूलने के आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के खेल विभाग के मंत्री और अधिकारियों को इस मामले में शिकायत भेजी है और इसकी जांच करने की मांग की है।