हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने कच्ची शराब तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। धनपुरा रविदास मंदिर के पास से मोटर साईकिल पर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपी मनजीत पुत्र बलकार सिंह निवासी ग्राम दिनारपुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के साथ पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम में एसआई महेंद्र पुंडीर, कांस्टेबल सतेंद्र शर्मा शामिल रहे।
कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया