हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में विद्यालय के 1120छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने बताया कि संस्कृति ज्ञान परीक्षा से छात्र-छात्राओं का नैतिक एवं चारित्रिक विकास होता है। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के साथ भारत के महापुरुषों, संस्कृति,विभिन्न क्षेत्रों का ज्ञान देना व देश के प्रति राष्ट्रवाद की भावना जगाना है। इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।