हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। 10नम्बर ठोकर से गिरफ्तार किए गए जौनी पुत्र गंगाराम निवासी जौगिया मण्डी पैदल मार्ग के कब्जे से 6.57 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस टीम एसआई यशवीर सिंह नेगी,कांस्टेबल गंभीर व बृजमोहन शामिल रहे।
स्मैक समेत गिरफ्तार किया