अवधूत मंडल आश्रम में किया हुनमान कथा का आयोजन

 


हरिद्वार। अवधूत मण्डल आश्रम में ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर स्वामी हंसप्रकाश महाराज के एकादश निर्वाण दिवस पर आयोजित हनुमान कथा का प्रारंभ महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश के सानिध्य में किया गया। कथा व्यास अरविन्द ओझा ने कथा का गुणगान किया। कथा से पूर्व चौधरी चरणसिंह घाट से अवधूत मण्डल तक दो सौ इक्यावन महिलाआंे ने कलश यात्रा निकाली गयी। प्रथम दिवस की कथा के यजमान समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा रहे। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर साध्वी मैत्रेय गिरी ने कहा कि हनुमान कथा सुनने मात्र से ही सारे पाप दूर हो जायेगे और जीवन जीने का सही मार्ग मिलेगा। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन ने कहा कि भगवान राम को प्रसन्न करना है तो हनुमान की भक्ति से बड़ा कोई उपाय नही है। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे मे हनुमान कथा का होना अपने आप मे एक महान आयोजन है। महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा कि हरिद्वार मे पहली बात भक्तों की माँग पर हनुमान कथा का आयोजन किया रहा है। कलियुग में हनुमान की भक्ति परमात्मा से मिलन का रास्ता है और सभी पापो को दूर करने वाला है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि हरिद्वार में पहली बार हनुमान कथा का आयोजन सभी के लिए फलदाई होगा। कलश यात्रा मे मुख्य रूप से डा.विशाल गर्ग, डा.जितेंद्र सिंह, समाजसेवी विश्वास सक्सेना,अन्नू कक्कड,़ सपना शर्मा,एड़.राजकुमार, सिद्धार्थ कौशिक,प्रदीप गुप्ता,मृदुला,निशा नोड़ीयाल,अर्चना सक्सेना,रागिनी गुप्ता, स्नेहलता चौहान,निर्मला चिलवाल,नरेशरानी गर्ग,सोमा देवी,दीपिका धीमान,ममता चौहान,सविता यादव, चन्द्रकांता, सचिन, अजीत चौहान, अंकित नायक,गौरव भाटिया,अधीर कौशिक,अरविंद कुमार,पुष्पेंद्र गुप्ता,सचिन चहल,संजीव कुमार,रवि जोशी आदि सैकडो भक्त शामिल हुए।