हरिद्वार। जिला उपभोक्ता फोरम में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति की मांग कोलेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने कहा कि पिछले एक वर्ष से जिला उपभोक्ता फोरम में अध्यक्ष एवं सदस्यों के पद रिक्त होने के चलते वादकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को न्याय मिलने में विलंब हो रहा है। जिला उपभोक्ता फोरम दाखिल होने वाले परिवादों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इससे सरकार की छवि भी खराब हो रही है। रस्तोगी ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि भी इस संबंध में उदासीन बने हुए हैं। यदि जिला उपभोक्ता फोरम में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया के संबध में जल्द कार्रवाई शुरू नहीं की गयी तो धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर जिला महासचिव सूर्य प्रताप सिंह रावत,जिला महिला महासचिव लक्ष्मी मिश्रा,इंटक की प्रदेश महासचिव मंजू रानी,मनोहर भट्ट एडवोकेट,अशोक पाठक एडवोकेट,बिनू रोड एडवोकेट,नीरज कश्यप,सानू अंसारी,आनंद प्रजापति,मोहन सैनी,विनोद सैनी,परवेज आलम,मुकेश सैनी, शहजाद अंसारी आदि मौजूद रहे।