देवभूमि को अपराधियों का हॉलीडे स्टे नहीं बनने दिया जाएगा-डीजीपी अभिनव कुमार

पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए


 हरिद्वार। कार्यवाहक उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचे अभिनव कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि उत्तराखंड को सॉफ्ट टारगेट समझने वाले गैर राज्यों के अपराधियों से बखूबी निपटा हमारी पुलिस को आता है। कहा कि जेल में रहकर अपराधिक साम्राज्य चला रहे अपराधियों को अपनी गतिविधियों पर लगाम लगानी होगी,वरना उनसे भी शक्ति से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए उत्तराखंड पुलिस मित्र नहीं,बल्कि काल पुलिस है। सोमवार को पहुंचे पुलिस महानिदेशक मेला नियंत्रण कक्ष के सभागार में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड पुलिस की छवि पर्यावरण पुलिस की भी होगी, विशेष कर पर्वतीय क्षेत्रों में पुलिस को पर्यावरण मित्र के तौर पर भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार का बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा। राज्य गठन के बाद प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है इसलिए अन्य राज्यों के अपराधियों ने उत्तराखंड का रुख किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस आमजन के लिए मित्र पुलिस है,लेकिन अपराधियों के लिए काल पुलिस साबित होगी। अंकिता हत्याकांड का जिक्र करते हुए डीजीपी ने कहा कि उस घटना से आमजन में महिला अपराधों के प्रति नकारात्मक छवि बनी है,ऐसे में महिला अपराधों को लेकर संवेदनशील होकर कारवाई करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विवाह की महिला कर्मचारियों के प्रति भी बेहतर माहौल बनाने का प्रयास किया जाएगा जोशीमठ और उत्तरकाशी सुरंग हादसे का हवाला देते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने अच्छा काम किया। प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए पुलिस को और ज्यादा दुरुस्त किया जाएगा। पर्यावरण प्रदूषण कम करने की दिशा में भी पुलिस शक्ति रूप से काम करेगी इसके तहत थाने चौकिया में सोलर पावर प्लांट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी यातायात प्लान बनाया जा रहा है जिसे जल्द लागू किया जाएगा। इससे पहले सीसीआर सभागार में नवनियुक्त प्रदेश पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की और अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए जरूरी निर्देश भी दिए। डीजीपी ने कहा कि देवभूमि का नशा मुक्त करना उनका लक्ष्य है। इस संबंध में अपराधियों पर कार्रवाई के साथ जन जागरूकता भी जरूरी है। डीजीपी ने साइबर अपराध को बड़ी चुनौती बताया और क्विक रिस्पासं और प्रोएक्टिव पुलिससिंग पर फोकस करते हुए पीडितों को न्याय दिलाना अपनी प्राथमिकता बताया। डीजीपी ने कहा कि देवभूमि को अपराधियों का हॉलीडे स्टे नहीं बनने दिया जाएगा। अपराधियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस मित्रता,सेवा,सुरक्षा के भाव के साथ करेगी। लेकिन अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल,एसपी क्राइम व ट्रैफिक अजय गणपति कुंभार, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,एएसपी सीओ लक्सर मनोज ठाकुर,एएसपी संचार विपिन कुमार समेत जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।