अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की टीम ने बेसहराओं को बांटे कंबल

 


हरिद्वार। विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की टीम ने अध्यक्ष कार्तिक कुमार चेयरमैन के संयोजन में दक्ष मंदिर के निकट सड़कों पर रहने वाले निराश्रितों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। इस दौरान कई जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता भी दी गयी। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया कि मानवाधिकारों के संरक्षण के साथ संगठन समाज सेवा के क्षेत्र में भी योगदान कर रहा है। मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सेवा कार्यो के तहत संगठन की अलग-अलग प्रदेश व जिला शाखाओं द्वारा गरीब बेसहाराओं को कंबल वितरित किए गए। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि समाज के वंचित व जरूरतमंद वर्ग की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार सुनील दत्त शर्मा,प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित वर्मा,जिला अध्यक्ष मंजु,जिला उपाध्यक्ष मनोज वर्मा,महासचिव बृजेश आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।