बरेली से स्मैक सप्लाई करने आए दो तस्कर गिरफ्तार

 


हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने बरेली से स्मैक की खेप लेकर आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की बाजार कीमत लगभग 15लाख रूपए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को कुछ लोगों के स्मैक की खेप लेकर आने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अकबरपुर उद तिराहे के पास से बाइक सवार दो व्यक्तियों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास 150.28ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू, नगदी बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम वहीद पुत्र समसुद्दीन वमोहम्मद हसन पुत्र समसुल निवासी ग्राम बिथरी चौनपुर थाना बिथरी चौनपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताए। आरोपियों ने बताया कि वे बरेली से स्मैक लेकर लकसर क्षेत्र में डिलीवर करने आए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ स्मैक तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम में सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई लोकपाल परमार, हेडकांस्टेबल रियाल, पंचम प्रकाश, कांस्टेबल अनूप पोखरियाल व अजीत शामिल रहे।