हरिद्वार। देहरादून में आयोजित डीएवी जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीएवी हरिद्वार ने हल्द्वानी डीएवी को हराकर डीएवी नेशनल प्रतियोतिगता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। डीएवी नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता दिसंबर के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ में आयोजित की जायेगी। जिसमें हरिद्वार डीएवी के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। हरिद्वार डीएवी की टीम ने क्लस्टर में कोटद्वार को और जोनल में हल्द्वानी को हरा कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। अंडर 14 बैडमिंटन डीएवी की टीम में अभिन्य सिंह नेगी, अनिरुद्ध, श्रेयांश, तनिष्क अरोड़ा और श्रेय शामिल रहे। डीएवी हरिद्वार की टीम की ओर से अभिन्य सिंह नेगी, तनिष्क अरोड़ा और श्रेयांश ने अपने मैच जीतकर टीम का स्थान नेशनल के लिए पक्का किया। जोनल में हरिद्वार डीएवी और हल्द्वानी डीएवी अपने एक एक मैच जीत कर बराबरी पर थे। अभिन्य ने निर्णायक मैच में शानदार खेल दिखाते हुए 21- 15, 21- 12 से न केवल मैच जीता बल्कि अपनी टीम को नेशनल के लिए भी क्यालीफाई करवाया। इसके बाद चैलेंजिंग राउंड में भी अभिन्य तनिष्क और श्रेयांश ने अपने मैच जीतकर टीम में अपनी जगह बनाई। डीएवी हरिद्वार के प्रधानाचार्य कपिल मिश्रा ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन के साथ साथ अन्य खेलो में भी हरिद्वार के बच्चे अच्छा कर रहे है।
अभिन्य के शानदार खेल से डीएवी हरिद्वार ने किया नेशनल के लिए क्वालीफाई