प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री की अंतिम विदाई में उमड़ा जन समूह
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी‘ को शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ कनखल श्मशानघाट पर जन प्रतिनिधियों,अधिकारियों ने अन्तिम विदाई दी। इस दौरान अपार जन समूह ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अश्रूपूरित अंतिम विदाई दी। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस 08 दिसंबर को उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री मोहन सिंह रावत ‘गांववासी‘ का निधन हो गया था। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मदन कौशिक,विधायक आदेश चौहान, विधायक ब्रजभूषण गैरोला,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,महासचिव आशु शर्मा,उपाध्यक्ष लव शर्मा,नगर एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह सहित कई राजनीतिक व्यक्ति,अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।