हरिद्वार। श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान के संस्थापक सचिव डा.अशोक गिरि अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर 31दिसम्बर को श्रीकृष्ण कृपा धाम भीमगोड़ा में सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। जानकारी देते हुए डा.अशोक गिरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमहन्त अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी करेंगे। मुख्य संरक्षक निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि तथा उत्तराखंड संस्कृत विवि के कुलपति प्रो.दिनेशचन्द्र शास्त्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। समारोह में प्रो.नन्द किशोर ढौंडियाल अरुण को हिन्दी सेवा, अनिरुद्ध भाटी को पत्रकारिता, आशीष कुमार झा को समाज सेवा, नरेश गिरि को स्वच्छता तथा अनिकेत गिरि को गौ सेवा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान करेगा कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन