शीतलहर से बचाव के लिए 172 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था,805 कम्बल का वितरण

 


हरिद्वार। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीतलहर से आम जन को बचाने की दिशा में तहसील,हरिद्वार में-बी०एच०ई०एल० तिराहा, बहादराबाद,बस स्टैण्ड,(काली मंदिर)तहसील लक्सर में-रायसी,गोवर्धनपुर,सुल्तानपुर,शेखपुरी ,तहसील भगवानपुर में-निकट चुडियाला रेलवे स्टेशन,तेज्जूपुर, म्हाडी वाला चौक,लकेशरी, चुडामणि मंदिर,चुडियाला,निकट सरकारी ट्यूबवेल,रायपुर नगर निगम,हरिद्वार में-ऋषिकुल बस स्टेशन,बस स्टेशन हरिद्वार, रेलवे स्टेशन,पुरूषार्थी मार्किट तिराहे रेलवे हरिद्वार,चण्डीघाट चौराहा, हरिद्वार,मुख्य पोस्ट ऑफिस,हरकी पैडी, हरिद्वार,भीमगौडा,शंकराचार्य चौक,ललतारा पुल, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर,चन्द्राचार्य चौक रानीपुर,सुभाषघाट,मालवीय द्वीप घाट,चौक बाजार कनखल,सिंहद्वार चौक,पुल जटवाडा ज्वालापुर,मंसा देवी उडन खटोला,नगर निगम रूडकी-में मलकपुर चुंगी, बस स्टैण्ड, गणेशपुर पुल के समीप,रूडकी टॉकिज, रेलवे स्टेशन,नगर निगम कार्यालय, रामनगर चौक,मछली चौक,कलियर अड्डा,चन्द्रपुरी रिक्शा स्टैण्ड, पट्रोल पम्प चन्द्रपुरी, लेबर चौक-रामनगर, राधा कृष्ण मंदिर,वाल्मिकी द्वार,नहर पुल,विश्वकर्मा चौक, रैनबसेरा नगर निगम रूड़की, आदि में ठंड से बचाव हेतु इन 172स्थानों में आलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है। इस के अतिरिक्त 805 कम्बल अब तक वितरित किये गये हैं,ठंड को देखते हुए जनपद में 08 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जियमें बिजली,पानी,बिस्तर,शौचालय,रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।