महिला के बैग से 2 लाख रूपए उड़ाने वाली टप्पेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 हरिद्वार। ज्वैलरी शो रूम में जेवर खरीदने आयी महिला के बैग से 2 लाख रूपए उड़ाने वाली टप्पेबाज महिला को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गयी आरोपी महिला के कब्जे से 1,80,000 रूपए बरामद हुए हैं। बीती 19 जनवरी को इंद्रलोक कालोनी निवासी श्रवण कुमार पुत्र बलवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर सर्राफा बाजार में विष्णु ज्वेलर्स शौ रूम में खरीददारी करने के दौरान उनकी पत्नि के बैग से 2 लाख रूपए चोरी कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर मुन्नी पत्नी अल्लादिया निवासी आदिल नगर निकट भुतेषी मंदिर थाना सिटी कोतवाली जनपद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को मोहल्ला मेहतान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल, बाजार चौकी प्रभारी एसआई आशीष नेगी, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, नरेंद्र राणा, रवि चौहान व महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रहे।