हरिद्वार। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पावन धाम आश्रम स्थित श्री राम मंदिर में श्री राम दीपोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर दीपोत्सव सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पावन धाम के संरक्षक स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने बताया कि 500वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान राम का मंदिर बन रहा है। ये समस्त सनातन धर्मावलम्बियों के लिए गौरव का पल है। संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग व महामंत्री अंशुल श्रीकुंज ने बताया कि पावन धाम में इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आश्रम के शीशमहल मंदिर को लाइटों की रोशनी से जगमग किया जाएगा। मंदिर में श्रीराम दरबार को फूल बंगला बनाकर दर्शनीय बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22जनवरी को संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा। साथ ही हजारों दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया जायेगा। बताया कि इस अवसर पर आश्रम में विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा व धर्मनगरी पधारने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को हरिद्वार में भी ऐतिहासिक बनाया जाएगा। जो रामभक्त अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं। उनकी भावनाओं को राम मय बनाकर भगवान राम से जोड़ने का प्रयास पावन धाम आश्रम की संचालक संस्था गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी, मोगा पंजाब द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती,अध्यक्ष सुनील गर्ग,महामंत्री अंशुल श्रीकुंज,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र सूद,कनिष्ठ उपाध्यक्ष डा.भरत अग्रवाल,सचिव सुरेंद्र गोयल,कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल,योगेश गर्ग,मानविंदर सग्गू आदि मौजूद रहे।