समूह ग के लिए लिखित परीक्षा सम्पन्न,करीब 35 फीसदी अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

 हरिद्वार। परीक्षा नियंत्रक उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार अवधेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि कृषि,उद्यान, पशुपालन विभागों हेतु समेकित (समूह ‘ग‘)मुख्य,लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2023 का आयोजन 07जनवरी (रविवार) को दो सत्रों में (पूर्वाह्न 09ः00 बजे से पूर्वाह्न 11ः00 बजे एवं अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक) किया गया। यह परीक्षा राज्य के 13जनपदों के कुल 34परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 14,269 अभ्यर्थियों में से 5004 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।