खडेश्वरी अमरनाथ महाराज की 41वी पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई

 


हरिद्वार। भूपतवाला स्थित शिवरात्रि धाम में पूज्य गुरुदेव खडेश्वरी अमरनाथ महाराज की 41 वी पुण्यतिथि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बोलते हुए महंत शांति प्रकाश जी महाराज ने कहा पूज्य गुरुदेव ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनके ज्ञान रूपी दिव्य प्रकाश की छत्रछाया में सभी भक्तजन हरि भजन से आनंदित होते रहे है। उनका ज्ञान रूपी प्रकाश आज भी आश्रम में उनकी कृपा के रूप में विद्यमान है। महंत माता साध्वी महिंद्रा देवी ने कहा पूज्य गुरुदेव ने संपूर्ण विश्व में सनातन की अखंड ज्योत जगाई। इस अवसर पर महंत शांति प्रकाश महाराज, महंत जयरामदास, महंत कैलाशानंद महाराज, महंत नारायण दास, पटवारी वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज, पंडित दिनेश थपलियाल, देहरादून बाबा रमेशानंद महाराज, स्वामी कृष्णदेव चौधरी गोल्डी चौधरी मोहन सहित भारी संख्या में संतों-श्रद्वालुआंे ने पुष्पांजलि अर्पित कर प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया।