श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के पदाधिकारियों ने बेघरों को वितरित किया चाय नाश्ता
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा लगातार कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए अग्रेसन मार्ग पर राहगीरों व बेघरोें को चार नाश्ता वितरित किया जा रहा है। समाजसेवी संजय अग्रवाल बंशीवाले एवं संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि निस्वार्थ सेवाभाव से कड़ाके की सर्दी को देखते हुए राहगीरों एवं आसपास रहने वाले निराश्रितों की सेवा के लिए चार नाश्ता प्रतिदिन वितरित किया जा रहा है। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार लगातार समाज हित में लगातार योगदान करता चला आ रहा है। गरीब असहाय निर्धन परिवारों का कड़ाके की ठण्ड में विशेष ध्यान रखना चाहिए। संजय अग्रवाल एवं विनीत अग्रवाल ने कहा कि सर्दी के चलते वाहन चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ती है। गर्म चाय राहगीरों के लिए उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही आसपास की कालोनी की महिलाओं और बच्चों को चाय बिस्कुल व नाश्ता भी दिया जा रहा है। सेवा के प्रकल्प लगातार चलाए जाने चाहिए। जिससे लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर विनीत अग्रवाल, माध्विक मित्तल, बिजेंद्र गोयल आदि ने सहयोग किया।