जिलाधिकारी,विभिन्न दलों के नेताओं,पत्रकारों,व्यापारी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान का बुधवार की रात हार्ट अटैक पड़ने पर असमय निधन हो गया। सूचना मिलते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। श्री चौहान के निधन पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमंहत रविन्द्र पुरी, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता,शहर के गणमान्य लोगों,समाजिक संस्था व संगठन पदाधिकारियों,व्यापार मण्डल पदाधिकारियो,प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राम चन्द्र कन्नौजिया,महामंत्री मनोज सिंह रावत समेत भारी संख्या में पत्रकारोें ने उनके आवास पर पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आत्मा की शंाति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पत्रकार वेद प्रकाश चौहान अन्तिम संस्कार गुरूवार दोपहर को खड़खड़ी शमशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे बेटे विजय चौहान ने दी। अन्तिम संस्कार के मौके पर उनके बड़े बेटे संजय चौहान,भाई राकेश चौहान,भाई बलवीर चौहान,मामा रमेश, हरीश चंद,लक्ष्मण,राजू, सतपाल,नितिन,घनश्याम, भतीजा रजत चौहान,भतीजा रिषभ चौहान आदि रिश्तेदार, भारी संख्या में पत्रकार,व्यापारी,विभिन्न दलांे के नेता,समाजिक संस्था व संगठन के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। बताते चले कि प्रेस क्लब हरिद्वार के वरिष्ठ सदस्य वेदप्रकाश चौहान का बीती दोपहर को अचानक हार्ट अटैक पड़ने पर उनको शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत गम्भीर देखते हुए उनको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान बीती रात उनका निधन हो गया। जिसकी जानकारी लगते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। वरिष्ठ पत्रकार के निधन की जानकारी सुबह शहर के लोगों को लगने पर पत्रकारों, व्यापारियों,राजनैतिक दलों के नेताओं और गणमान्य लोगों का उनके आवास पर तांता लग गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमंहत रविन्द्र पुरी,नगर विधायक मदन कौशिक,रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला सूचना अधिकारी प्रमोद चंद तिवारी, प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष डॉ.राजनीकांत शुक्ल,संजय आर्य,सुनील दत्त पाण्डेय,दीपक नौटियाल,डॉ.शिव शंकर जयसवाल,गोपाल रावत,कौशल सिखौला,अविक्षित रमन,वरिष्ठ पत्रकार मुकेश वर्मा, राज कुमार पाल,अमित कुमार,राजेन्द्र नाथ गोस्वामी ,सुनील पाल,नरेश दीवान शैली,रामेश्वर गौड़,भगवती प्रसाद गोयल आदि समेत शहर के गणमान्य लोगों,सामाजिक संस्था व संगठन पदाधिकारियों,व्यापार मण्डल पदाधिकारियो ने दिव्यगंत अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आत्मा की शंाति के लिए ईश्वर से प्रर्थना की। वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान अपनी जीवन में एक निडर व मृदुभाषी व्यक्ति थे। जिन्होंने कभी भी अपनी लेखनी को लेकर कोई समझौता नहीं किया। वेदप्रकाश जीवनभर समाजिक क्षेत्र से भी जुड़े रहे, जो भी पीडित व्यक्ति उनके पास मदद के पहुंचता तो निःसंकोंच उनकी मदद करने के लिए तैयार रहते थेे।