हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने 2 झपटमारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। सतीश कुमार सैनी ने उनकी बेटी का मोबाइल छीनने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर शुभम पुत्र विनोद व अवनीश पुत्र विनोद निवासी ग्राम नैतवाला सैदाबाद लक्सर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अंशुल अग्रवाल, हेडकांस्टेबल मोहन खोलिया व कांस्टेबल सतपाल शामिल रहे।