हरिद्वार। भीषण सर्दी को देखते हुए धर्मनगरी के संत महंत भी गंगा घाटों और सड़कों पर रहने वाले लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। उत्तरी हरिद्वार ं स्थित आनंद आश्रम के महंत स्वामी विवेकानन्द ने बीती रात श्रद्धालु भक्तों के साथ ठोकर नंबर 1 व हर की पेड़ी के गंगा घाटों पर जीवन यापन करने वाले गरीब व असाहय लोगों को गर्म कपडे व कम्बल वितरित किए। स्वामी विवेकानन्द ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर परिवार में अपने बड़े बुजुर्गो का घर पर विशेष ध्यान दे तो इस प्रकार लोगों को घाटों व सड़क पर नहीं सोना पड़ेगा। स्वामी विवेकानंद ने आज की युवा पीढ़ी को संकेत करते हुआ कहा कि यदि हम अपने घर परिवार के बड़े बुजुर्ग व्यक्ति के खाने-पीने एवं उनके स्वास्थ्य का ध्यान नहीं देते हैं तो वे घर छोड़कर बाहर रहने लग जाते हैं। यदि हम उनकी सेवा घर पर करेंगे तो वो घर से बाहर नहीं जाएंगे। इसलिए सबका कर्तव्य हैं कि अपने परिवार के साथ समाज पर भी ध्यान दे और जरूरतमंदों की मदद करें। कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि मानव होने के नाते हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए व सेवा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर आचार्य ज्योति प्रसाद मिश्रा,ब्रहमपाल नागर,दीपक पंत शास्त्री, हिमांशु ठाकुर,संतोष रानी,नरेंद्र कुकक्ड,़जोगेंद्र यादव,अंश शर्मा,कुलदीप भाटी,सचिन ठाकुर, रितेश तिवारी आदि शामिल रहे।
परिवार के बुजुर्गो का ध्यान रखना सभी का कर्तव्य-स्वामी विवेकानंद महाराज
हरिद्वार। भीषण सर्दी को देखते हुए धर्मनगरी के संत महंत भी गंगा घाटों और सड़कों पर रहने वाले लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। उत्तरी हरिद्वार ं स्थित आनंद आश्रम के महंत स्वामी विवेकानन्द ने बीती रात श्रद्धालु भक्तों के साथ ठोकर नंबर 1 व हर की पेड़ी के गंगा घाटों पर जीवन यापन करने वाले गरीब व असाहय लोगों को गर्म कपडे व कम्बल वितरित किए। स्वामी विवेकानन्द ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर परिवार में अपने बड़े बुजुर्गो का घर पर विशेष ध्यान दे तो इस प्रकार लोगों को घाटों व सड़क पर नहीं सोना पड़ेगा। स्वामी विवेकानंद ने आज की युवा पीढ़ी को संकेत करते हुआ कहा कि यदि हम अपने घर परिवार के बड़े बुजुर्ग व्यक्ति के खाने-पीने एवं उनके स्वास्थ्य का ध्यान नहीं देते हैं तो वे घर छोड़कर बाहर रहने लग जाते हैं। यदि हम उनकी सेवा घर पर करेंगे तो वो घर से बाहर नहीं जाएंगे। इसलिए सबका कर्तव्य हैं कि अपने परिवार के साथ समाज पर भी ध्यान दे और जरूरतमंदों की मदद करें। कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि मानव होने के नाते हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए व सेवा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर आचार्य ज्योति प्रसाद मिश्रा,ब्रहमपाल नागर,दीपक पंत शास्त्री, हिमांशु ठाकुर,संतोष रानी,नरेंद्र कुकक्ड,़जोगेंद्र यादव,अंश शर्मा,कुलदीप भाटी,सचिन ठाकुर, रितेश तिवारी आदि शामिल रहे।