हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर नए साल के पहले दिन अभियान चलाते हुए जनपद की सभी थाना पुलिस ने गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले पेशेवरों के खिलाफ गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिसमें थाना श्यामपुर पुलिस ने नकबजनी व चोरी की घटनाओं में संलिप्त तीन लोगों के खिलाफ गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद थाना पुलिस ने हुकम सिंह पुत्र स्वर्गीय रामस्वरुप निवासी ग्राम नन्दपुर खुर्द थाना नगीना जिला बिजनौर यूपी व अब्दुल कादिर पुत्र स्वर्गीय अली हुसैन निवासी मौहल्ला पक्का बाग कस्बा बढापुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर यूपी के घर पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कई मुकद्मे दर्ज है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम में एसआई मनोज रावत, एसआई विनय मोहन द्विवेदी, हेडकांस्टेबल प्रो.मनमोहन सिंह व कांस्टेबल रमेश सिंह शामिल रहे।
गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट में नामजद दो आरोपी गिरफ्तार किए
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर नए साल के पहले दिन अभियान चलाते हुए जनपद की सभी थाना पुलिस ने गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले पेशेवरों के खिलाफ गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिसमें थाना श्यामपुर पुलिस ने नकबजनी व चोरी की घटनाओं में संलिप्त तीन लोगों के खिलाफ गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद थाना पुलिस ने हुकम सिंह पुत्र स्वर्गीय रामस्वरुप निवासी ग्राम नन्दपुर खुर्द थाना नगीना जिला बिजनौर यूपी व अब्दुल कादिर पुत्र स्वर्गीय अली हुसैन निवासी मौहल्ला पक्का बाग कस्बा बढापुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर यूपी के घर पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कई मुकद्मे दर्ज है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम में एसआई मनोज रावत, एसआई विनय मोहन द्विवेदी, हेडकांस्टेबल प्रो.मनमोहन सिंह व कांस्टेबल रमेश सिंह शामिल रहे।