शीत लहर को देखते हुये निराश्रित व बेसहारा लोगों का विशेष ध्यान रखा जायेः जिलाधिकारी

 हरिद्वार। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीत लहर से आमजन को बचाने की दिशा में तहसील, हरिद्वार में-बी०एच०ई०एल० तिराहा, बहादराबाद,बस स्टैण्ड,(काली मंदिर) तहसील लक्सर में-रायसी,गोवर्धनपुर,सुल्तानपुर, शेखपुरी ,तहसील परिसर,तहसील भगवानपुर में-निकट चुडियाला रेलवे स्टेशन तेज्जूपुर, महाड़ी वाला चौक लकेंशवरी,चुड़ामणि मंदिर,निकट सरकारी ट्यूबवेल रायपुर,नगर निगम हरिद्वार में- ऋषिकुल चौक बस स्टेशन,बस स्टेशन हरिद्वार,रेलवे स्टेशन,शिव मूर्ति,पोस्ट आफिस,चण्डीघाट चौराहा,भीमगौडा बैरियर,ललतारा पुल,सुभाषघाट,मंसा देवी उडन खटोला,हर की पैड़ी,हाथीपुल, हाथीपुल रैन बसेरा महिला,रूषार्थी मार्केट,नाई घाट,सुभाष घाट,मालवीय द्वीप,चन्द्राचार्य चौक, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर,कटहरा,जटवाड़ा पुल,हरिलोक कालोनी,आर्य नगर चौक,बंगाली कालोनी ,झंडा चौक,देशरक्षक चौक,सतीघाट,सिंहद्वार कनखल,नगर निगम रूड़की में-मलकपुर चुंगी,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,रुड़की टॉकिज नगर निगम रैन बसेरा,नगर निगम कार्यालय, आदर्श नगर चौधरी चरण सिंह द्वार, प्रदीप बत्रा कार्यालय वार्ड 40, कलियर अडडा, भगत सिंह चौक, नहर पुल हाइडिल,अग्रवाल धर्मशाला, गणेशपुर पुल,चन्द्रपुरी,रिक्शा स्टेड,कुष्ठ आश्रम,पैट्रोल पंप चावमंडी,तहसील कार्यालय, आदि में ठंड से बचाव हेतु इन 210 स्थानों में अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा कंबलो का वितरण निरंतर किया जा रहा है। ठंड को देखते हुए जनपद में 10 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं,जिनमें बिजली,पानी, बिस्तर, शौचालय, रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वर्तमान में शीत लहरी को देखते हुये ठण्ड से बचाव के लिये निराश्रित व बेसहारा लोगों का विशेष ध्यान रखा जाये तथा अगर कोई खुले में रह रहा है, तो उसे तुरन्त रैन बसेरों में भेजा जाये। जिलाधिकारी ने ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।