स्मैक समेत गिरफ्तार किया
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किए गए वसीम उर्फ सोनू पुत्र नसीम उर्फ सीमा निवासी ईदगाह रोड पांवोधोई ज्वालापुर के कब्जे से 6.60ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू व 590रूपए बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष सेमवाल,एसआई रविंद्र जोशी,कांस्टेबल नरेंद्र राणा व रवि चौहान शामिल रहे।