श्रीराम चौक सेवा समिति का चौथा वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
धर्मनगरी हुई राममय-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। श्रीराम चौक सेवा समिति एवं श्रीराम चौक व्यापार मंडल ज्वालापुर के तत्वावधान में चतुर्थ वार्षिक उत्सव एवं अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते महाआरती एवं भंडारा प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। इस दौरान अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं स्वामी रूपेंद्र प्रकाश,स्वामी अरूण दास ने संयुक्त रूप से स्थापना दिवस,महाआरती व पूजा अर्चना में भाग लिया। श्रीराम चौक सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा,उपाध्यक्ष प्रदीप सेठी,महामंत्री ओम पाहवा व कोषाध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने सभी संतों का फूलमाला व पटका पहनाकर आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रीराम चौक सेवा समिति के सदस्य कोरोना काल से ही लोेेगों की सेवा में लगे हुए हैं। भव्य दिव्य श्रीराम चौक पर भगवान राम की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। उन्होंने सभी व्यापारियों को बधाई व आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवान राम आदर्श हैं। उनके आदर्शो को अपनाकर समाज उत्थान में अपना योगदान दें। धर्मनगरी राममय हो चुकी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के सपने को साकार किया। स्वामी रूपेंद्र प्रकाश व स्वामी अरूणदास महाराज ने कहा कि पूरे देश में खुशी का माहौल है। भगवान राम के भक्त मंदिर निर्माण की आस काफी समय से देख रहे थे। लेकिन सरकार एवं मंदिर निर्माण के आंदोलनकारियों की बदौलत अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्माण हो सका है। उन्होंने कहा कि चौराहों एवं सड़कों पर देश के महापुरूषों एवं वीरों की प्रतिमाएं होनी चाहिए। जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। श्रीराम चौक सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा,उपाध्यक्ष प्रदीप सेठी,महामंत्री ओम पाहवा,कोषाध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने कहा कि समिति के प्रयासों एवं अन्य लोगों के अथक प्रयास से श्रीराम चौक पर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित हो सकी। भगवान राम जन-जन के आराध्य हैं। उनके आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। समाजसेवी विशाल गर्ग,जगदीश लाल पाहवा,डा.सुनील बत्रा ने श्रीराम चौक सेवा समिति के पदाधिकारियों को भव्य दिव्य आलोकिक चौक पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित करने की बधाई दी। इस अवसर पर प्रेमपाल अरोड़ा,दीपक अरोड़ा,कीर्ति शर्मा, अजय कंसल,अनुज गुप्ता,राजकुमार,मृत्युंजय अग्रवाल,नरेश,आलोक,डा.राजीव कटारियां,अनुज गोयल,ओम झा,नीटू धीमान,ओमप्रकाश विरमानी,गौरव अरोड़ा,लक्की,अरूण मेहता,प्रेमपाल अरोड़ा,अजय कंसल,आलोक वर्मा,अनुज गुप्ता,सुमित भार्गव,अनुज गोयल आदि मौजूद रहे।