संतों ने सभी खिलाड़ियों को बेल्ट,मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया

 


हरिद्वार। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट की ओर से भेल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल पब्लिक स्कूल में ग्रेडिंग एंड डेमोंस्ट्रेशन शो का आयोजन किया गया। शो का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी महाराज,शिवडेल स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव,कराटे कोच पंकज साहनी,अमित कुमार चौधरी,विनोद लखेड़ा तरुण शर्मा,संदीप पाठक आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। नगर विधायक मदन कौशिक भी शो में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए और आयोजन के लिए आयोजकों और कोच को बधाई दी। इस दौरान खिलाड़ियों ने किक से मार्बल ब्रेकिंग, राउंड फायर किक, मटका ब्रेकिंग, हॉकी स्टिक ब्रेकिंग, नाइफ डिफेंस,स्टमक जंप,बाइक को अपने शरीर के ऊपर से खींचना जैसे हैरतअंगेज स्टंट का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि स्वामी शरदपुरी महाराज,स्वामी संतोषानंद महाराज व अन्य संतों ने सभी खिलाड़ियों को बेल्ट,मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के उत्तराखंड प्रमुख अमित कुमार चौधरी ने मास्टर ब्लैक बेल्ट 6डैन,ब्लैक बेल्ट 1डैन जागृति शर्मा,अरुषि पुंडीर,शोर्यकांत झा,3 ब्राउन, 2 रेड, 15 ब्लू,23 ओरेंज,11ग्रीन,17येल्लो बेल्ट खिलड़ियों ने जीते। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि उन्हें ब्लैक,ओरेंज,ग्रीन,ब्राउन,रेड एवं येलो बेल्ट प्राप्त होगी। प्रतिवर्ष प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को डेमोंस्ट्रेशन शो किया जाता है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को इस खेल के प्रति रूचि दिखानी चाहिए। अपराधों पर विराम लगेगा। युवा पीढ़ी खेल के प्रति अग्रसर होगी। खेल शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं। डेमोंस्ट्रेशन में हरिद्वार सहित विभिन्न राज्यों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सीनियर ब्लैक बेल्ट हेमंत चौधरी,दिनेश,निहाल शर्मा,संदीप पाठक,यश पाठक ,ऋषभ चौहान,श्रेयषी भारद्वाज,लक्ष्यवर्धन,कुलश्रेष्ठ,गौरव सैनी,अमरीक बेरा,टीम के सदस्य जय प्रकाश शर्मा,श्वेता,सुमन चौधरी,राजमाता देवी,संजय शर्मा,दुर्गावती देवी,्शिवम शर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी रंजीता झा,जयप्रकाश शर्मा,अनिल कुमार ,श्वेता चौधरी,किशोर कुमार,सुमित चौधरी,पंकज साहनी आदि मौजूद रहे।