बीच कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड को मिला गोल्ड

 


हरिद्वार। दीव बीच गेम्स 2024 का आयोजन यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स यूनियन टेरिटरी दादर नगर हवेली एंड दमन दीव द्वारा दीव में 09 से 11जनवरी तक आयोजित किया गया था। बीच गेम्स 2024 में उत्तर प्रदेश की टीम को हराकर लड़कों में उत्तराखंड की कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आज टीम रेलमार्ग से हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर टीम कोच रवि व खिलाड़ियों (गोविंद,कृष,रोशन,कुलदीप,रोहित,अंशुल) का भव्य स्वागत किया गया। टीम कोच रवि कुमार ने बताया कि उत्तराखंड कबड्डी के खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया। उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश चंद्र जोशी ,ऋषिपाल सिंह (कोच),चेतन जोशी महासचिव,शलभ मित्तल,चन्द्रशेखर,कृपा राम शर्मा,रविन्द्र सिंह प्रेम सिह आदि सदस्यों द्वारा खिलाड़ियों को मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। जिला क्रीडा अघिकारी शाबली गुरंग,उपक्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार सहित उत्तराखंड कबड्डी संघ की सभी जिला इकाइयों ने खिलाड़ियों व टीम कोच को बधाई संदेश भेजकर खुशी जताई। उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश चंद्र जोशी ने बताया फरवरी के पहले हफ्ते में हैदराबाद में जूनियर वर्ग में कबड्डी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी।जिसके लिए हरिद्वार में खिलाड़ियों का कैंप चल रहा है।