शिवालिक काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में मनाया गया ’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2024’’


 देहरादून/हरिद्वार। युसर्क के सहयोग से शिवालिक काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के प्रांगण में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन ड़ाॅ0जे0एम0एस0 राना,रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की जीएम,मनीष परासर, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की एजीएम, श्रीमती नीलम पाण्डे, स्पैक के निदेशक डाॅ0 ब्रजमोहन शर्मा, युसर्क की सांइटिस्ट डाॅ0 मंजु सुन्द्रियाल दून डिफेन्स एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता और काॅलेज के निदेशक प्रो0 (डाॅ़0) प्रहलाद सिंह, के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन ड़ाॅ0 जे0एम0एस0 राना ने विज्ञान के जनक कहे जाने वाले डाॅ0 सी0वी0रमन के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। जिसकी ’’थीम विकसित भारत-2047’’रही। मनीष परासर ने आज के समय में साइबर शिक्षा के बारे में छात्रों और शिक्षकगणों को सटीक जानकारियाॅ के बारे में समय समय पर अद्ययतन रहने को कहा। स्पैक के निदेशक डाॅ0 ब्रजमोहन शर्मा, ने कहा कि लधु उधयमिता पर जोर दिया। मुख्य अतिथि ने विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्रों को बताया कि विज्ञान हमारे दैनिक जीवन में कितना महत्तवपूर्ण योगदान देता है। उन्होनें छात्रों से कहा कि हमें विज्ञान का आविष्कार करके नये नये खोजों के द्वारा समाज में उसका सार्थकता के लिए उपयोग में लाना चाहिए जिससे समाज के साथ साथ देष के विकास में योगदान दे सके। उसके बारे में विस्तारपूवर्क बताया। काॅलेज के निदेशक प्रो0 (डाॅ़0) प्रहलाद सिंह ने युवाओं से अपील की कि विज्ञान का उपयोग सकारात्मक दिषा में होना चाहिए। और मेक इंन इंडिया पर जोर दिया। और षिवालिक के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं मेे छात्रों ने प्रतिभाग किया और अपने अपने माॅडलों के द्वारा सबका ध्यान अपनी ओर आकृषित किया।इस अवसर पर युसर्क की सांइटिस्ट डाॅ0 मंजु सुन्द्रियाल ने सभी प्रतिभाग कर रहे आगन्तुकों का धन्यवाद प्रेषित किया, और इस प्रकार के आयोजनों में छात्रों और शिक्षकगणों को आगे आकर प्रतिभाग करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान फाॅर्मेसी के प्रिंसिपल डाॅ़0 स्यानतन मुखोपाध्याय,आईक्यूएसी के डायरेक्टर डाॅ़0कुलदीप पंवार, काॅलेज के मुख्य सलाहकार प्रो0(डाॅ0)एस0पी0श्रीवास्तव, काॅलेज के परीक्षा नियंत्रक डाॅ0यू0सी0 गुप्ता,डीन रिसर्च एण्ड प्रमोशन ड़ाॅ.संतोष जोशी, डीन एग्रीकल्चर प्रो0 (ड़ाॅ0) मनोज राघव, डीन मैनेजमेंट ड़ाॅ0 अतुल राजदान, शिक्षकगण, छात्र-छात्राऐं एंव कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।