भेल के सेक्टर 3 मार्केट मे चार दुकानों के ताले चटकाए चोरी का प्रयास, सब्जी की दुकान मे चोरी
हरिद्वार। थाना रानीपुर अंतर्गत भेल के सेक्टर 3 मार्केट में रात्रि दो और तीन बजे के लगभग चोरों ने दुकानों में चोरी का प्रयास किया और कई दुकानों के ताले चटकाए वहीं सब्जी की दुकान के ताले तोड़ने में चोर हुए कामयाब दुकान में रखी रेजगारी और सब्जी तक ले गये चोर। ताले तोड़ने की आवाज सुनकर हलवाई की के कर्मचारियों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया जिससे चोर भाग खड़े हुए। सुबह जब व्यापारी अपनी दुकानों पर आए तो उन्होंने अपनी दुकानों के ताले टूट गनीमत रही कि वे दोनों कर दोनों ताले नहीं तोड़ पाए वरना बहुत बड़ा नुकसान हो जाता जिसकी सूचना सुबह थाना रानीपुर को व्यापारियों ने दी व्यापारियों ने संयुक्त रूप से तहरीर देकर मांग की है कि चोरों को गिरफ्तार किया जाए और रात्रि की गश्त बढ़ाई जाए वही रानीपुर कोतवाल विजय सिंह का कहना है की बहुत जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। क्योंकि पूरी वारदात कमरे में कैद हो गई है। दी गई तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिससे चोरों को पकड़ने में भी आसानी रहेगी। यह जानकारी भेल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश चैहान ने दी है वही अनुरोध तोलंबिया ने तहरीर दी है। थाने में तहरीर देते समय भेल सेक्टर 3 के व्यापारी अरुण कुमार,इमरान,नासिर,शकुंतला देवी,मुकेश शर्मा,यशोदा रानी,कृष्णा महेंद्र और महबूब आलम मौजूद रहे