खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है--श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज

 


हरिद्वार। नारायणी परोपकारी सेवा संस्था व नवयुवक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ियों की स्मृति में कनखल स्थित एसडी इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ओपन बॉलीवुड टूर्नामेंट का उद्घाटन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज व समाजसेवी डा.यतिंद्र ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दीपक मणि गुप्ता,पूर्व पार्षद सुनील गुड्डू, आशीष शमार्, अमित शर्मा, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार अग्रवाल,पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,एसडी स्कूल संचालन समिति के प्रतिनिधि बालेंदु शर्मा,पंकज दलाल आदि उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। हार जीत किसी भी खेल का हिस्सा है। खेल भावना से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। वालीबाल प्रतियोगिता में हरिद्वार,हल्द्वानी,उधमसिंहनगर व देहरादून जनपद सहित अन्य प्रदेशों की 14 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच आरकेएमएस व गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें आरकेएमएस की टीम ने सीधे सेटों में 25-16व 25-19 से विजय प्राप्त की। दूसरे मैच में झबीरण की टीम ने आरकेएमएस की टीम को सीधे सेटों में पराजित किया। आयोजन समिति के मीडिया कॉऑर्डिनेटर उपेंद्र कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में चंडीगढ़,फैजाबाद,दिल्ली,पंजाब,देहरादून,हरिद्वार,उधमसिंह नगर,हल्द्वानी आदि की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। उपेंद्र कुमार ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को 51000व 31000 रूपए के नगद पुरस्कार सहित विशेष व्यक्तिगत पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन समिति में संस्थान के अध्यक्ष विक्रम शाह,संजय शर्मा,अभय शर्मा,पुनीत शर्मा, देवानंद थपलियाल, संजय मिश्रा,भारत भूषण आदि सम्मिलित हैं। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, कौशल कुमार,रमेश पवार,प्रदीप पुंडीर,गौरव चौहान,राहुल श्रीवास्तव,रणवीर सिंह,रमेश शर्मा, मनोज खन्ना,ललित बजरंगी,मोहम्मद इदरीश आदि मौजूद रहे।