संत शिरोमणी रविदास मंदिर समिति ने समारोह पूर्वक मनायी रविदास जयंती
हरिद्वार। संत शिरोमणी रविदास मंदिर समिति कनखल द्वारा संत रविदास की 647वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर रविदास मंदिर में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया और समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व श्रद्धालुजनों ने संत रविदास के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया। समिति के अध्यक्ष राममूर्ति ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास के विचार और उनकी शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी। संत रविदास ने तत्कालीन समाज में व्याप्त जाति प्रथा जैसी बुराईयों के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया। समाज को भक्ति के साथ कर्म का संदेश दिया। सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए आदर्श समाज की रचना में सहयोग करना चाहिए। राममूर्ति ने बताया कि 26फरवरी को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सुंदर झांकियों और बैण्ड बाजों से सुसज्ज्ति शोभायात्रा मिशन रोड़ स्थित रविदास मंदिर से शुरू होकर बंगाली मोड़,पहाड़ी बाजार,झंडा चैक, ज्वालापुर रोड़,थाना कनखल से होते हुए वापस मंदिर पर संपन्न होगी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राममूर्ति,महामंत्री रूपेश कुमार,कोषाध्यक्ष संदीप,विवेक,छोटू,रोहित,आनंद, विशाल,गौतम,मोहित,रोहित कटारिया,टिंकू कटारिया,दीपक,सुमित कुमार,विशाल,नरेश,मेनपाल ,रविन्द्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।