श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा


 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में कनखल स्थित दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। कथा के प्रथम दिवस पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कलश यात्रा एवं कलश पूजन का महत्व बताते हुए कहा कि देवताओं एवं राक्षसों द्वारा भगवान नारायण की प्रेरणा से समुद्र मंथन किया गया। जिसमें धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए। देवताओं ने अमृत का पान किया और अमर हो गए। तभी से प्रत्येक यज्ञ,अनुष्ठान,पूजन में कलश स्थापना की जाती है। कलश पूजन से अमृत तत्व की वृद्धि होती है। शास्त्री ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा जीवन के दौरान और मृत्यु के उपरांत भी साधक का कल्याण करती है। इस अवसर पर मुख्य जजमान चंद्र प्रकाश गुप्ता,राजेश गुप्ता,शैलेश गुप्ता,दिनेश गुप्ता, डीके गुप्ता, मुकेश गुप्ता,अमन गुप्ता,पूजा गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता,रुद्र गुप्ता,खुशी गुप्ता,कृष्ण कुमार शर्मा, नीरज कुमार शर्मा,रिचा शर्मा,सीमा गुप्ता,कुसुम गुप्ता,कुणाल गुप्ता आदि ने भागवत पूजन किया।