भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत

 


हरिद्वार। भाजपा नेता विदित शर्मा के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने भूपतवाला में राठी चौक पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और जनता की समस्या का निराकरण किया और सरकार की योजनाओ के बारे में लोगो को अवगत कराया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने सभी अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कियोजनाओ का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे सरकार इस दिशा में काम कर रही है। विकसित भारत के लिए हर वर्ग तक विकास का रथ पहुंचना ही मोदी सरकार की गारंटी है। भाजपा नेता आकाश भाटी ने कहा कि वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का निवारण हो इसलिए इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है और जनता इसका लाभ ले रही है। इस अवसर पर व्यापारी नेता सुनील सेठी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकुश भाटिया,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश पुरी,विकल राठी,आशीष जैन,अभिनव तिवारी,लक्ष्मी दत्त चिलकोटी,नगर आयुक्त भजन लाल आर्य, क्षेत्रीय अधिकारी खाद्य आपूर्ति विभाग की बिंदू नेगी, पूर्ति निरीक्षक उषा पांडे, लिपिक मीनू, समाज कल्याण विभाग से जितेंद्र सिंह, आशु कुमार, स्वास्थ्य विभाग से सौरभ शर्मा, मोना, प्रतिभा, अरुणा, विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता एम.एन जोशी, सिद्धार्थ सिंह चौहान, अभिषेक यादव, गिरीश पाल आदि उपस्थित रहे।