हरिद्वार। कनखल स्थित पायलट बाबा इंस्टीटयूट में फेयरवेल एवं फ्रेशर समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील सैनी एवं राधा रावत द्वारा दीप प्रज्वजन एवं प्रियांशी द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर किया गया। वर्षा,रश्मि,अलीशा,गंगा,साक्षी,अलीशा, मनीषा,उर्वशी,विशाल,महक,शिवानी,दिव्या,सलोनी,सोनिया आदि ने गीत, संगीत,नृत्य व सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विशाल पोखरियाल मिस्टर फ्रेशरएवं वर्षा ध्यानी मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया। आर्यन रस्तोगी को मिस्टर फेयरवेलएवं गंगा चावला को मिस फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम में ओम प्रकाश, निखिल पाल, विशाखा यादव, डिंपल अरोड़ा, सोनिया, उपासना पुरोहित, नेहा रानी, अनु वर्मा आदि फैकल्टी मेंबर उपस्थित रहे। सुनील सैनी ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी और मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि किताब के काले अक्षरों में ही कल का उजाला छुपा हुआ है।