नशे का धंघा करने वाले दंपत्ति को स्मैक सप्लाई करने आए थे तस्कर
हरिद्वार । कोतवाली ज्वालापुर पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बरेली से स्मैक की डिलीवरी लेकर सप्लाई करने आए दो तस्करों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरिद्वार में नशे का धंधा कर रहे दंपत्ति भी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 308 ग्राम स्मैक,14हजार रूपए,डिजिटल तराजू व तस्करी में प्रयुक्त आई-20कार बरामद हुई है। बरामद स्मैक की कीमत 30लाख रूपए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी है। शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हरिद्वार में स्मैक की बड़ी डील होने का इनपुट मिलने पर सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस और एनटीएफ की संयुक्त टीम का गठन कर तस्करों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। टीम ने काफी समय से पुलिस की रडार पर चल रहे स्मैक तस्कर रईस उर्फ गोलू पुत्र सईद निवासी लाडपुर लक्सर खुर्द,शहजाद उर्फ गड्डी पुत्र फुरकान निवासी जबरदस्तपुर रूड़की व अभिषेक राजपूत पुत्र राजवीर सिंह निवासी स्याऊ थाना चांदपुर जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी चोर गली सुभाष नगर ज्वालापुर व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। अभिषेक राजपूत और उसकी पत्नी फुटकर में स्मैक बेचने का काम करते हैं। अभिषेक हाल ही में एनडीपीएस के मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुआ है। उसकी पत्नि भी एनडीपीएस के मामले में वांछित चल रही थी। नशा तस्कर रईस उर्फ गोलू अपने साथी शहजाद उर्फ गड्डी के साथ बरेली से स्मैक लाकर दंपत्ति को सप्लाई करने आये थे। एसएसपी ने बताया कि अभिषेक और उसकी पत्नि द्वारा नशे के धंधे से सुभाषनगर में एक मकान खरीदा गया है। अवैध धंधे से अर्जित आरोपियों की संपत्ति भी पुलिस के रडार पर है। पुलिस टीम में सीओ शांतनु पाराशर,एसएसआई राजेश बिष्ट,एसआई विकास रावत,एसआई रविन्द्र जोशी,एसआई ललिता चुफाल,कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राणा,एएनटीएफ प्रभारी नरेंद्र बिष्ट,एसआई रणजीत तोमर ,हेडकांस्टेबल देशराज,रियाज अली, सुनील व मुकेश शामिल रहे।