हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया। जिसके बाद प्रेस क्लब में चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गई। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र शर्मा,सहायक चुनाव अधिकारी लव कुमार शर्मा व मनोज खन्ना ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने के लिए प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पहले ही देश में आचार संहिता लगी हुई है। उन्होने बताया कि अध्यक्ष, महासचिव और 20कार्यकारणी सदस्यों के लिए प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव 31मार्च को होने हैं। जिसमे 28मार्च को पर्चे खरीदे जाएंगे। 29मार्च को पर्चे दाखिल और वापसी, 30मार्च को जांच और 31मार्च को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। 31मार्च को ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस वर्ष 124 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव 31 मार्च को