हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चरस समेत एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार की गयी अहबाब नगर निवासी महिला के कब्जे से 106ग्राम चरस और 5100रूपए बरामद हुए हैं। महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट,रेल चैकी प्रभारी एसआई विरेंद्र नेगी, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, कर्म सिंह,दीपक चैहान,अंकित कवि,महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रहे। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्कूटी से देशी शराब की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीतापुर सब्जी मंडी गेट के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी योगेश कुमार पुत्र बख्तावर सिंह निवासी टी1बी रेलवे कालोनी ज्वालापुर के कब्जे से देशी शराब के 75 पव्वे बरामद हुए हैं। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।