पुलिस ने चलाया भिक्षा नहीं शिक्षा दें जागरूकता अभियान


 हरिद्वार। आॅपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें अभियान के दूसरे चरण में पुलिस ने रेलवे स्टेशन,रोड़वेज परिसर,टेम्पो स्टैंड,टैक्सी स्टैंड के आसपास जागरूकता कार्यक्रम चलाया और पंपलेट आदि चस्पा कर लोगों से भिक्षावृत्ति करने वाले बालक-बालिकाओं को भिक्षा देने के बजाए उनकी शिक्षा में सहयोग देने की अपील की। जागरूकता कार्यक्रम चला रही पुलिस टीम ने बाहर से आए यात्रीयों से भी अभियान में सहयोग की अपील की। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार,महिला हेड कांस्टेबल बिनिता सेमवाल,कांस्टेबल मुकेश कुमार,दीपक चंद, महिला कांस्टेबल सुल्ताना, सोनम व गीता शामिल रहे।