अंग्रेजी विभाग में विभागीय स्तर पर पोस्टर एवं फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन


 हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कन्या गुरूकुल परिवार हरिद्वार के अंग्रेजी विभाग में विभागीय स्तर पर पोस्टर एवं फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने विश्व साहित्य के प्रति सृजनात्मकता उभारने के लिए रोचक ढ़ग से अभिव्यक्ति को प्रकट किया। साहित्य में अभिव्यक्ति की भूमिका अनौखी होती है। वैसे भी साहित्य सृजना- त्मकता का जनक माना जाता है। सृजन से साहित्यरस धारा भी फूटती है। इस अवसर पर 50छात्राओं ने प्रतिभागिता में सहभागिता निभाई। फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता में वंशिका तुम्वाउनों प्रथम,खुशी चैहान द्वितीय,रूद्राश्री त्रिपाठी तृतीय अन्नया एवं इशिका को सांत्वना पुरूस्कार दिये गए। डॉ0 मंजुषा कौशिक ने बताया कि पोस्टर प्रातियोगिता में छवि चैहान प्रथम, कोमल सैनी द्वितीय और केसर को तृतीय प्राप्त हुआ है। प्रियांशी चमोला एवं रीतिका त्यागी को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। परिसर की समन्वयिका प्रो0 सुचित्रा मलिक,प्रो0 सीमा शर्मा, डॉ0 रेखा मलिक निर्णायक मण्डल मे रहे। अंग्रेजी विभाग काी प्राध्यापिका प्रो0 मुद्रिता अग्निहोत्री व डॉ0 मंजुषा कौशिक ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर निशा साहू, सुजाता सैनी, निधि मिश्रा व सालिहा कार्यक्रम में उपस्थित रही।