हरिद्वार। भाजपा नेता विदित शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह को ज्ञापन देकर शंकराचार्य चैक पर फ्लाईओवर के नीचे बनाए एक स्पोर्ट जोन की तर्ज पर भूपतवाला फलाईओवर के नीचे भी स्पोर्टस जोन,ओपन जिम,पार्क,बैटरी,आॅटो रिक्शा और टैक्सी चालकों के लिए स्टैंड,होटल व्यापारियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था एवं गरीबों के लिए रोजगार के दृष्टि से दुकानों का आवंटन एवं सर्विस लाइन पर दोनों तरफ लाइटों की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। विदित शर्मा ने कहा कि भूपतवाला यात्री बाहुल्य क्षेत्र है। प्रतिवर्ष लाखों यात्री शांतिकुंज,भारत माता मंदिर व अन्य मंदिरों के दर्शन करने आते हैं। सुविधाओं का विकास होने से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं बाहर से आने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा। वीसी अंशुल सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि प्राधिकरण द्वारा भूपतवाला फ्लावर के नीचे भी सभी की सुविधा के लिए कार्य कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में निवर्तमान पार्षद सुनीता शर्मा,आकाश भाटी,सनी गिरी,राम अवतार शर्मा,सीताराम बडोनी,अंकित चैधरी,लव बडोनी,अंकुश भाटिया,सतनाम सिंह,उमेश भारद्वाज,अरुदेव तनेजा आदि शमिल रहे।
भूपतवाला फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्टस जोन व पार्किंग बनाने की मांग