झूठी सूचना देने और महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कथित पत्रकार गिरफ्तार
हरिद्वार। शराब के नशे में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने और पुलिस को तीस पेटी शराब की झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने एक कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक होली पर नशे में धूत एक व्यक्ति ने खुद को पत्रकार बताते हुए 112 नंबर पर फोन कर सिडकुल थाना अंतर्गत रोशनपुरी में एक घर में तीस पेटी शराब होने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति रणविजय उर्फ रवि पुत्र हरबंस नारायण निवासी बसंतपुर कंकरहरा थाना विधुपुरा वैशाली बिहार हाल निवासी दक्ष एनक्लेव रावली महदूद को साथ लेकर घर के मालिक के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया। कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने बताए गए मकान की वीडियोग्राफी करते हुए कमरे को चेक किया तो कमरे में शराब या अन्य कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई। शराब के नशे में झूठी सूचना देने पर पुलिस ने रणविजय उर्फ रवि को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा एक महिला द्वारा रणविजय उर्फ रवि तथा उसके मित्र प्रियांशु पर घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। महिला से छेड़छाड़ करने के दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी रणविजय उर्फ रवि के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सिडकुल में पूर्व से कई मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई प्रकाशचंद, महिला एसआई मनीषा नेगी, हेडकांस्टेबल सुनील सैनी व अनिल कंडारी शामिल रहे।