पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने किया ज्वालापुर क्षेत्र में फलैग मार्च

 


हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आम जनता में शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव प्रक्रिया हेतु विश्वास जगाने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्वालापुर पुलिस, एसएसबी एवं महिला पीएसी की दो अलग-अलग टीमों ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च किया। जिसमें टीम ने थाना ज्वालापुर.पुल जटवाड़ा-हरिलोक तिराहा-हरिलोक कॉलोनी-ट्रांसपोर्ट नगर-राजलोक कॉलोनी-ग्राम सराय-गणेश विहार-सीतापुर तथा टीम-2 ने आर्यनगर चौक-शिवमूर्ति चौक- नन्द विहार-खन्ना नगर-न्यू हरिद्वार-गोविन्द पुरी-पुराना रानीपुर मोड़-विवेक विहार आवास विकास मॉडल कॉलोनी-रानीपुर मोड़ तक फ्लैग मार्च किया।