युवक ने पुलिस चौकी में खाया जहर


 हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्गर्त एक युवक ने पुलिस चौकी में जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 32वर्षीय प्रशांत धीमान पर एक लड़की को फोन कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई थी। देर शाम लक्सर कोतवाली की मेन बाजार चौकी पुलिस ने प्रशांत को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया था। लेकिन उसने पुलिस चौकी के टॉयलेट में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि प्रशांत पूछताछ के लिए परिजनों के साथ चौकी आया था। पूछताछ के दौरान प्रशांत ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी गई है। साथ ही वीडियोग्राफी के साथ मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है।