कांग्रेस नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चलाया जनसपंर्क अभियान


 हरिद्वार। अंबेडकर एकता मंच के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता तीर्थपाल रवि ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में ग्राम बंजारेवाला,ग्राम बनवाला तेल्पुरा,लालवाला खालसा,रसूलपुर टोंगिया में जनसंपर्क कर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा व रोजगार के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान तीर्थपाल रवि ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर लोकतंत्र और संविधान पर आघात कर रही है। सरकार की पूंजीवादी नीतियों के चलते युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। विभिन्न सरकारी विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं। जिन्हें भरा नहीं जा रहा है। आसमान छू रही बेरोजगारी और महंगाई से गरीब दलित वर्ग को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओं को दूर करने के बजाए सरकार जुमलेबाजी कर लोगों को बहकाने की कोशिश कर रही है। लेकिन जनता सबकुछ समझ चुकी है और किसी बहकावे में आने वाली नहीं है। तीर्थपाल रवि ने कहा कि दलित समाज में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को जिस प्रकार अपार समर्थन मिल रहा है। उससे साफ हो गया है कि कांग्रेस भारी अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है।